PM MODI ने गृहमंत्री अमित शाह,वित्तमंत्री और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ निवेश बढ़ाने को लेकर चर्चा की
30 April, 2020, 8:24 pm

PIB
नई दिल्ली,30 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घरेलू और विदेशी निवेश बढ़ावा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह,वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन , वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक की । इस बैठक में COVID-19 के मद्देनजर आर्थिक तरक्की को रफ्तार देने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई ।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में मौजूद इंडस्ट्रियल प्लॉट ,परिसरों आदि में परखे हुए तैयार बुनियादी ढॉचे के काम को बढ़ावा देने के लिए एक योजना विकसित की जाए । इसको लेकर जरूरी वित्तीय तैयारियां पूरी की जाए ।
इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्ववीटर हैड़ल से इसकी जानकारी दी कि वरिष्ट अधिकारियों के साथ निवेश बढ़ाने को लेकर चर्चा की ।