Coronavirus lockdown देशभर में दो और हफ्ते जारी रहेगा लॉकडाउन

नई दिल्ली, 1 मई 2020। Coronavirus Lockdown Updates कोरोनावायरस को लेकर देशभर में चल रहे लॉकडाउन को केन्द्र सरकार ने 3 मई के बाद दो सप्ताह और बढ़ाने का फैसला लिया हैं,लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त होने वाला था । केन्द्र सरकार ने इसे 17 मई तक बढ़ा दिया हैं ।
गृहमंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत चार मई से दो हफ्तों की अवधि के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश दिया हैं । लॉकडाउन की शुरूआत 25 मार्च से हुई थी ,पहला चरण 14 अप्रैल तक था । जिसे बढ़ाकर दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक किया गया था ।
नई गाइडलाइन के अनुसार देशभर में कुछ चीजे सभी ज़ोन में प्रतिबंधित रहेगी । रेल,हवाई सफर , मेट्रों ,अंतरराज्यीय सड़क परिवहन ,स्कूल ,कॉलेज और दूसरे शैक्षिक संस्थान, ट्रैनिग कोचिंग इंस्टीटयूट,हॉस्पिटैलिटी सर्विस यानी होटल ,रेस्टोरेंट ,भीड़भाड वाले इलाकें मसलन सिनेमा हॉल, मॉल , स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स,जिम आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे । किसी भी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या फिर दूसरी सभाओं और धार्मिक जगहों पर सार्वजनिक पूजा पर प्रतिबंध रहेगा ।
प्राइवेट ऑफिस 33 फीसदी स्टॉफ के साथ खोले जा सकते हैं । बाकी के लोगों को घर से काम करना होगा । सभी सरकारी दफ्तरों में डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के सीनियर अधिकारियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई हैं । इसके अलावा बाकी 33 फीसदी स्टॉफ को जरूरत के हिसाब से काम पर बुलाया जा सकता हैं ।
शहरी इलाकों में औद्योगिक इकाइयों जैसे स्पेशल इकोनॉमिक जोन और निर्यात से जुड़ी यूनिट , इंडस्ट्रियल एस्टेट और इंडस्ट्रियल टाउनशिप को कुछ प्रतिबंधों के साथ छूट दी गई हैं । जरूरी सामान बनाने वाली यूनिट दवाइंया, फार्मास्यूटिकल्स ,मेडिकल उपकरण और उनका कच्चा माल बनाने ,प्रोडक्शन यूनिट और उनकी सप्लाई चेन के साथ आईटी, हार्डवेयर बनाने पैकेजिंग मैटिरियल और जूट इंडस्ट्री को खोलने की छूट दी गई हैं ।
केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन में देशभर में फंसे मजदूरों और छात्रों को अपने-अपने घर वापिस ले जाने के लिए विशेष ट्रेने चलाने का फैसला किया हैं । गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रमिकों ,तीर्थ यात्रियों ,पर्यटकों ,छात्रों और अन्य व्यक्तियों के आवागमन को भी विशेष ट्रेनों से भेजने की अनुमति दी गई हैं । रेल मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया हैं । आज सुबह साढ़े चार बजे तेलगांना से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन झारखंड के हटिया के लिए रवाना हो गई हैं ।
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्रत्येक बोगी में 72 की बजाय 54 लोगों को बिठाया गया हैं । बोगी में से मिडिल बर्थ को हटा दिया गया हैं । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेज जोन और 319 को ग्रीन जोन घोषित किया हैं ।