Coronavirus Update कोरोना को मात देने के लिए हरियाणा भाजपा का एक और कदम, रक्तदान के लिए किया पोर्टल लॉन्च

1 May, 2020, 10:21 pm
 

चंडीगढ़, 1 मई 2020  दुनिया में फैली कोरोना महामारी  को मात देने के लिए देश का प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक राजनीतिक, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और स्वयं सेवक अपने अपने स्तर पर जनसेवा के कामों में लगे हुए हैं । इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा ने एक अलग पहल करते हुए प्रदेश में रक्त की कमी ना हो इस उद्देश्य को लेकर एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है । 

इस पोर्टल  पर सबसे पहले  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने शुक्रवार को अपना पंजीकरण करके पोर्टल www.bjp4hryblooddonor.in को विधिवत लॉन्च किया । उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद संजय भाटिया, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चों के अध्यक्ष  युवा मोर्चा के मनीष यादव, महिला मोर्चा की निर्मला बैरागी, अनुसूचित जाति मोर्चा के रामअवतार बाल्मीकि, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मदन लाल, आईटी विभाग के प्रमुख अरुण यादव और मीडिया विभाग के सह प्रभारी रणदीप घनघस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ जुड़े रहे।    

पोर्टल को लॉन्च करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के खिलाफ चल रहे इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी और इसके कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मानवता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । देश और प्रदेश में रक्त की कमी के कारण किसी भी कोरोना संक्रमित  या अन्य मरीज की जान न जाए इसके लिए हम सब कार्यकर्ताओं के द्वारा एक पहल है ।

उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए बनाए इस पोर्टल में भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ सभी सामाजिक संस्थाओं के स्वयं सेवक, नियमित  तौर पर रक्तदान करने वाले दानी और कोई भी रक्तदान की इच्छा रखने वाला व्यक्ति सामान्य जानकारी के साथ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकता है । जिससे की किसी भी आपात स्थिति में उक्त व्यक्ति से संपर्क करके उसके दान किए हुए रक्त से किसी की जान बचाई जा सके।