Indiagives कोरोना महामारी में हरियाणा की पंचायते दान देने में बना रही हैं रिकॉर्ड ,जानिए इन पंचायतों के बारे में
 ok (1).jpg)
नई दिल्ली, 2 मई 2020 । India gives हरियाणा के ग्रामीण इलाके कोरोना महामारी से जंग में हरियाणा सरकार का सहयोग कर रहे हैं । प्रदेश की समृद्व पंचायतें " मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड" में दिल खोलकर दान दे रही हैं । सोनीपत जिलें के खरखौदा कस्बे के गांव रामपुर की पंचायत ने COVID-19 महामारी से निपटने के लिए 2 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि दी हैं । रामपुर के सरपंच नरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को ये चैक सौपा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकने के अलावा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ-साथ पंचायतों का भी बेहतर सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने रामपुर पंचायत एवं ग्रामीणों का चेक देने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि पंचायतें इस महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं .गांव रामपुर के सरपंच नरेश कुमार ने कहा कि गांव के लोग सदैव ही संकट की घड़ी में योगदान देने में अग्रणी रहा है और हमेशा सरकार के निर्णय के साथ मिलकर कदम उठाता रहा है। इस मौके पर रामपुर गांव से मांगेराम, कृष्ण, वीरेंद्र, दी
सोनीपत के राई खंड की "सेरसा गांव" पंचायत ने दिया अब तक सबसे बड़ा योगदान
सोनीपत के राई खंड की सेरसा गांव पंचायत ने "हरियाणा कोरोना रिलीफफंड" में अब तक सबसे बड़ा दान दिया हैं । गांव की सरपंच नीलम ने 11 करोड़ 251 रूपए दिए हैं . इस पैसे में स्कूली विधार्थियों की ओर से सामूहिक रूप से कोरोना फंड के लिए जमा किए गए पैसे भी हैं ।
पानीपत जिले की " बाल जाटान" पंचायत ने दिए 10 करोड़ 50 लाख रूपए
पानीपत जिलें की बाल जाटान ग्राम पंचायत भी कोरोना संकट महामारी से लड़ने में मदद के लिए आगे आई हैं । ग्राम पंचायत ने 10 करोड़ 50 लाख रूपए का योगदान दिया हैं । सोनीपत के "जाजी गांव " की पंचायत ने भी 5 करोड़ 21 लाख रूपए दान दिया हैं ।
फरीदाबाद की "चंदावली गांव " पंचायत ( Chandawali village) ने दिया 1 करोड़
फरीदाबाद इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप इसी पंचायत का हिस्सा हैं । इस गांव की सरपंच अंजू यादव हरियाणा में सबसे कम उम्र की सरपंच हैं । 26 साल की उम्र में गांव पंचायत के विकास कार्यो ंको आगे बढ़ा रही हैं । गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हुए हैं । इससे पहले "जाट आरक्षण आंदोलन" में में चंदावली पंचायत हरियाणा सरकार को पांच करोड़ रूपए दे चुकी हैं ।
फरीदाबाद जिलें की मच्छगर ग्राम ( Machhgar Village) ने दिए 1 करोड़
मच्छगर ग्राम पंचायत ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए 1 करोड़ रूपए की राशि दी हैं । पृथला विधानसभा के एमएलए एवं हरियाणा भंडारण निगम के चैयरमैन नयनपाल रावत और गांव के संरपच नरेश कुमार ने मिलकर मुख्यमंत्री को 1 करोड़ रूपए का चैक सौंपा । इस ग्राम पंचायत के पास 68 करोड़ रूपए का फंड हैं . गांव पंचायत की जमीन फरीदाबाद के इंडिस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) के लिए एक्वायर हुई थी ।