Sex assault Chat online इंस्टाग्राम पर गैंगरेप की प्लानिंग करने के मामलें में स्कूली छात्र को हिरासत में लिया,20 अन्य की पहचान हुई

5 May, 2020, 8:01 pm

नई दिल्ली, 5 मई । छात्रों के एक इंस्टाग्राम (Instagram) ग्रुप की चैटिंग में स्कूली छात्राओं के साथ रेप की बात करने संबधी मामलें में दिल्ली पुलिस की साइबर सैल ने जांच शुरू कर दी हैं । एक छात्र को हिरासत में लिया गया हैं और उसका मोबाइल जब्त कर लिया हैं ,जबकि 20 अन्य लोगों की पहचान हुई हैं । 

साउथ दिल्ली के चार या पांच स्कूलों के क्लास 11 और 12 वीं क्लास के छात्र इस ग्रुप में सेक्स,रेप और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर ऑनलाइन चर्चा किया करते थे । दिल्ली पुलिस की साइबर -क्राइम डिविजन ने इस ग्रुप की चैटिग के विवरण को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम को लिसखा हैं । 

इस ग्रुप से जुड़े छात्र स्कूली छात्राओं के फोटोज उनकी सहमति के बिना पोस्ट किया करते थे । "बोइस लॉकर रूम "

Bois Locker Room इसको लेकर लोगों के बीच काफी गुस्सा और नाराज़गी थी । इस ग्रुप को डिएक्टिवेट कर दिया गया हैं । दिल्ली महिला आयोग ने इसको लेकर सोशल मीडिया कंपनी को नोटिस जारी किया हैं । DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल कहती हैं, मैने कुछ स्क्रीनशॉटस इंस्टाग्राम पेज बोइस लॉकर रूम पर देखे हैं, ये रेपिस्ट मानसिकता , और आपराधिक प्रवृति को दर्शाते हैं । इस ग्रुप से जुड़े सभी छात्रों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ,ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जा सके । 

चैंटिग इन किशोरो की कुंठा को उजागर करती हैं । रेप जैसे विषय को ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैशटेग #Boys Locker Room के तहत लोगों ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई ।

क्या कहता हैं कानून

 1.इंटरनेट पर लड़कियों या महिलाओं की तस्वीरों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेट बनाते हैं या इस तरह की गैंगरेप की धमकियां देते हैं, इस तरह के मामलें आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत आ जाते हैं । इसमें तीन साल की सज़ा और पांच लाख तक जुर्माना हो सकता हैं ।

2. (BoislockerRoom ) बोइस लॉकर रूम में माइनर लड़कियों की मार्फ़ तस्वीरे भी हैं जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी में आती हैं । ये एक घिनौना अपराध हैं ,इसमें आईटी के सेक्शन 67 बी के तहत पांच साल की सज़ा और दस लाख रूपए का जुर्माना हो सकता हैं ।

3. भारतीय दंड संहिता के अनुसार इस तरह का अपराध करने वाले के खिलाफ 354 ए और कहीं पर 292 के प्रावधान का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं