चंद्रबाबू की बहू ने राहुल की बैठक में हिस्सा लिया

14 August, 2018, 6:45 pm

हैदराबाद, 14 अगस्त: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की बहू एन. ब्राह्मणी ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंगलवार को हुई सीईओज (मुख्य कार्यकारी अधिकारियों) की बैठक में हिस्सा लिया। हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर इस बैठक में ब्राह्मणी, आंध्रप्रदेश के कैबिनेट मंत्री एन. लोकेश, टी. जी. भरत, तेदेपा सांसद टी. जी. वेंकटेश के बेटे और तेदेपा के करीबी माने जानेवाले कुछ उद्योगपतियों की उपस्थिति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

भरत ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर वह केंद्र की सत्ता में आते हैं तो कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देगी, जैसा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने 2014 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को अलग करने वक्त वादा किया था।

तेदेपा ने विशेष राज्य की मांग पूरी नहीं होने पर मार्च में भाजपानीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

जानेमाने तेलुगू फिल्म निर्माता डी. सुरेश बाबू भी इस बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सकारात्मक बातचीत हुई और राहुल गांधी की सोच और दृष्टि अच्छी है।