CMs of Congress -ruled States17 मई के बाद क्या होगी मोदी सरकार की रणनीति? सोनिया गांधी ने मांगा जवाब

6 May, 2020, 1:52 pm

नई दिल्ली,6 मई 2020 । कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केन्द्र सरकार से जानना पूछा हैं कि आखिरकार 17 मई के बाद उसकी क्या रणनीति रहेगी । लॉकडाउन कितने समय तक रहेगा ? श्रीमति सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों (CM of Congress -ruled states) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत कर रही थी । काग्रेस अध्यक्ष ने जानना चाहा  कि 17 मई के बाद क्या ? 17 मई के बाद कैसे होगा । इस बैठक में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का समर्थन करते हुए पुछा केन्द्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए कौन सा मानदंड अपना रही हैं । 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने  पंजाब और हरियाणा के किसानों को कोरोना वायरस के चलते बड़ी कुशलता से अनाज मंडियों में पहुंचाकर देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बधाई दी । कांग्रेस शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों ने केन्द्र सरकार के कोविड-19 से निपटने को लेकर भी सवाल उठाए । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि COVID-19 के जोना का वर्गीकरण करते हुए केन्द्र सरकार के मानदंड क्या हैं ? राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोराना से लड़ने के लिए केन्द्र सरकार से धन की मांग लगातार की जा रही हैं बिना "व्यापक प्रोत्साहन पैकेज "के राज्य और देश कैसे चलेंगे । इस बैठक में पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने कहा कि कोरानावायरस के चलते राज्यों की माली हालत बिगड़ गई हैं ।