Vizag gas leak प्रधानमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की, आंन्ध्रप्रदेश सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

7 May, 2020, 4:53 pm

नई दिल्ली, 7 मई 2020। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Vizag Gas Leak स्थिति की समीक्षा की हैं और आंन्ध्रप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया हैं । इस बीच मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को एक-एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं ,घायलों को भी नकद राशि दी जाएगी । 

विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने के कारण एक बच्चे समेत 11 लोगों की जान चली गई हैं । इस हादसें में तकरीबन 200 लोग घायल हुए हैं । जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । 

विशाखापट्टनम जिले के आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी तो फौरन पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई । 

ये कैमिकल प्लांट वर्ष 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित हुआ था । इसके बाद इस कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम ( LG Chem) ने खरीद लिया और 1997 में इसे एलजी पॉलिमर इंडिया का नाम दिया गया । इस प्लॉट में पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेडवल पॉलीस्टायर्न बनता हैं ।