One Nation one ration Card देश में कहीं भी किसी भी उचित मूल्य की दुकान से अपना राशन लीजिए ।

9 May, 2020, 6:37 am

नई दिल्ली, 9 मई 2020 । केन्द्र सरकार एक जून से 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में महत्वाकांक्षी(one Nation One ration Card) राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा " एक राष्ट्र -एक राशन कार्ड को शुरू करेगी । इसकी जानकारी केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने पत्रकारों को शुक्रवार को दी । 

श्री पासवान ने कहा,इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA ) के पास लाभार्थी एक ही राशन कार्ड का उपयोग करके देश के किसी भी हिस्से से किसी उचित मूल्य की दुकान से अपने हिस्से का राशन खरीद सकता हैं । अभी तक देश के 17 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को इस योजना से जोड़ा जा चुका हैं और मिजोरम,नागालैंड ,ओडिसा जैसे तीन राज्य भी तैयार हो रहे हैं । इसके साथ कुल 20 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में ये योजना शुरू होगी । 

राशन कार्ड के साथ आधार विवरण को जोड़ना और पीडीएस दुकानों पर पांइट ऑफ सेल मशीन लगाना , राशन कार्ड पोर्टबिलिटी की प्रकिया को 17 राज्य पूरी कर चुके हैं । इन राज्यों में महाराष्ट , गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , कर्नाटक , आंध्रप्रदेश ,तेलंगाना, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश ,बिहार , केरल ,दमन और  दीप शामिल हैं ।