#Amit Shah मुझे कोई बीमारी नही हैं, मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं:अमित शाह

9 May, 2020, 7:59 pm

नई दिल्ली, 9 मई । मेरे स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सभी लोगों को मेरा संदेश

ये ट्वीट गृहमंत्री अमित शाह ने तकरीबन शाम चार बजे किया इसके साथ ही उन्होंने एक पूरा लंबा बयान भी ट्विटर पर चस्पां कर दिया । " पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं ,यहां तक कई लोगों ने मेरी मृत्यु के बारे में दुआ भी मांगी ष

देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर से गुज़र रहा हैं और देश के गृहमंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैने इस पर ध्यान नही दिया । जब  यह मेरे संज्ञान में आया तो मैने सोचा कि सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहे, इसलिए मैने कोई स्पष्टता नही की ।

परंतु मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की,उनकी चिंता को मैं नज़रअदाज नही कर सकता . इसलिए आज मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं ,और मुझे कोई बीमारी नहीं हैं । 

हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना हैं कि इस तरह की अफवाहें स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती हैं .इसलिए मैं सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो व्यर्थ की बाते छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे । मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं । जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नही हैं