#PMO Of Indiaमुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,लॉकडाउन पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 10 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 3 बजे राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत करेंगे । प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO India) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ये जानकारी दी हैं । समझा जा रहा हैं कि लॉकडाउन को लेकर इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होगी । कोरोनावायरस के चलते प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ ये पांचवी बैठक हैं ।
इससे पहले प्रधानमंत्री 20 मार्च , 2 अप्रैल, 11 अप्रैल ,27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के साथ बैठक कर चुके हैं । एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों को केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बातचीत की हैं । लॉकडाउन के तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा हैं ।
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामलें बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,2277 मामलें सामने आए हैं ।