# Mothers Day इस बहादुर माँ की कहानी सुनकर आपके रोगंटे खड़े हो जाएगे जिसकी 2 साल की बच्ची को कोरोना पोजि़टिव हैं

10 May, 2020, 8:56 pm

चंडीगढ़, 10 मई:मां अपनी संतान के लिए ज्ञान से लेकर भोजन तक चिंतित रहती हैं । कोरोना काल में भी मां ने अपनी ममता का दुलार ऐसे दिखाया कि हमारी आंखे नम हो जाती हैं ।  राजपुरा पंजाब की रहने वाली मोनिका की दो साल की बेटी को कोरोना पॉजिटिव हैं । दो हफ्ते पहले उसकी जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी । इस मासूम बच्ची को पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में एकांतवास में रखा गया हैं ।

 मोनिका, पीपीई की पुरी किट पहन कर अपनी नन्ही बेटी की दिन रात देखभाल कर रही है। मोनिका के दो  बेटे हैं जिनकी उम्र 10 -10 साल की हैं और उनकी  2 साल की बेटी को कोरोना हो गया हैं । एक डॉक्टर ही भलीभांति बता सकता है कि कुछ घंटों के लिए भी इस किस्म के रक्षात्मक साजो-सामान के साथ काम करना कितना कठिन है। परन्तु इस बहादुर माँ ने 2 हफ़्तों से अधिक समय के लिए अपनी बेटी के लिए 24 घंटे यह रक्षात्मक गियर  पहन कर देखभाल की है। इस किट को 24 घंटें में एक बार बदलने का मौका मिलता है। उसने टैलीफोन पर बातचीत करते हुए यह स्वीकार किया है कि उसको पसीना आना, आँखों के सुरक्षा उपकरण का धुंधला होना, चेहरे के मास्क के आसपास पट्टियों की खींच या दबाव आदि कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता था।