#Delhi Metro दिल्ली में जल्द शुरू होगी मेट्रों रेल सेवा शुरू

11 May, 2020, 9:27 pm

नई दिल्ली, 11 मई । # Lockdown दिल्ली में मेट्रों रेल सेवा जल्द शुरू होगी ,इसके संकेत डीएमआरसी ने एक ट्वीट करके दी हैं । दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन का कहना हैं कि मेट्रों के सुरक्षित संचालन शुरू करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया हैं ,ताकि यात्रियों के आवागमन क्षेत्रों और एएफसी गेट्स ,लिफ्ट और एस्केलेटरों की सफाई सुनिश्चित की गई हैं । 

जैसा कि आपको मालूम हैं " जनता कर्फ्यू" के दौरान 22 मार्च को कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली मेट्रों की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी । दिल्ली मेट्रों के संचालन के लिए (CISF) ने  यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश का प्रारूप तैयार किया हैं । जांच से पहले शरीर पर धारण किसी भी धातु को हटाना होगा । 

मेट्रों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए मॉस्क पहनना और मोबाइल फोन में आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड होना जरूरी हैं । अगर किसी यात्री में फ्लू के लक्षण मिलते हैं तो उसे यात्रा की अनुमति नही होगी । मेट्रों के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर रखे होगे ।