#Bois LokerRoom#GirlsLocker Room मामलें में सामने आई ये अहम जानकारियां

11 May, 2020, 10:44 pm

नई दिल्ली,11 मई । बॉयज लॉकर रूम मामलें में कई नई जानकारियां सामने आई हैं । सोशल मीडिया में जिस चैट में गैगरेप की बात हुई थी , वो पूरी चैट का स्क्रीनशॉट स्नैपचेट का हिस्सा था । दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद कहा  हैं कि गैगरेप की चैट  बॉयज लॉकर रूम  का हिस्सा नही थी । 

दिल्ली पुलिस ने 24 यूजर्स की पहचान की हैं । तीन इंस्टाग्राम खातों के बारे मे कुछ जानकारी मिली हैं । दिल्ली पुलिस की साइबर सैल आगे के तकनीकी विवरण को जुटा रही हैं । जांच के दौरान जब्त किए गए उपकरणों को फॉरेसिंक विश्लेषण के लिए भेजा गया हैं । 

स्नैपचैट पर बातचीत करने वाले दोनो यूजर नाबालिग हैं , दोनो का बॉयज लॉकर रूम से कोई संबध सामने नही आया हैं स्नैपचैट पर एक लड़की ने सिदार्थ नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था । लड़की गैगरेप की बातचीत के जरिए एक लड़के के चरित्र और व्यवहार के बारे में जानकारी करना चाहती थी ।लड़की की मंशा धोखा देना नही था । ये तो महज लोगों की आपसी बातचीत का हिस्सा था । कानून के जानकार मानते हैं कि ये कोई अपराध का मामला नही बनता हैं । बॉयज लॉकर रूप सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से ट्रैड कर रहा था ।