#3 Lakh cr loans to MSME छोटे उद्योगों को बिना गारंटी के तीन लाख करोड़ का लोन :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

नई दिल्ली, 13 मई । विशेष पैकेज पर वित्त मंत्रालय की कॉन्फ्रेस
1.MSMEs में निवेश , टर्नओवर की सीमा बढ़ाई गई ।
2. माइक्रो कंपनिया - निवेश 1 करोड़ , टर्नओवर 5 करोड़
3. स्मॉल कंपनिया - निवेश 10 करोड़, टर्नओवर 50 करोड़
4. मीडियम कंपनी- निवेश 20 करोड़ ,टर्नओवर 100 करोड़
5. 200 करोड़ की सरकारी खरीद में ग्लोबल टैडर नही होगे .
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि MSME सेक्टर के लिए 6 कदम उठाए गए हैं, पहले कदम के तहत सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यमों को तीन लाख करोड़ रुपए का लोन बिना किसी गारंटी के मिलेगा । इससे 45 लाख इकाइयों को लाभ मिलेगा, इसकी समय सीमा 4 साल होगी और एक साल तक मूलधन नहीं चुकाना होगा , यह योज़ना 31 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगी ।
वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएई के लिए भी फंड ऑफ फडस का प्रावधान किया गया हैं इससे इन इकाइयों को आकार और क्षमता बढ़ाने का अवसर मिलेगा सीतारमण ने कहा कि निवेश और कारोबार के आधार पर एमएसएमई(MSME) की परिभाषा में बदलाव किया गया है, एक करोड रुपये का निवेश और 5 करोड रुपये का कारोबार करने वाली इकाइयां माइक्रो इंडस्ट्री में आएंगी , 20 करोड़ रूपये का निवेश और 100 करोड़ टर्नओवर वाली इकाइयां मध्यम उद्योग में आएंगी । यह निर्णय सेवा और विनिर्माण दोनों तरह की इकाइयों के लिए होगा
200 करोड़ रूपये की सरकारी खरीद के लिए ग्लोबल टैडर नही होगे .इससे पहले मंगलवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया था । पीएम ने कहा कि 20 हजार करोड रुपए का यह पैकेज "आत्मनिर्भर अभियान" को नई गति देगा, प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल में सरकार ने करोना संकट से जुड़े हुए जो रिजर्व बैंक के फैसले को इस पैकेज में जोड़ दें तो यह करीब करीब 20 लाख करोड रुपए का है यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब करीब 10 फीसदी है पीएम मोदी ने कहा था इस पैकेज में लैंड लेबर लिक्विडिटी और लो सभी पर बल दिया गया है