हरियाणा सरकार की डार्कजॉन ब्लाक 50% धान न लगाने देने की नीति का किसान पंचायत में दिखा भारी रोष

15 May, 2020, 9:51 pm

 नई दिल्ली, 15 मई ।  भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के बैनर के नीचे खट्टर सरकार के तानाशाही आदेशों के बारे में किसानो के विचार जानने के लिए एक किसान पंचायत शाहबाद नई अनाज मंडी मे रखी हुई थी परंतु लॉकडाउन के चलते प्रशासन सुबह से ही अलर्ट नजर आ रहा था ओर किसानो को पंचायत  न करने देने की फूल तैयारी में था ठीक सुबह 9:30 किसान जैसे ही मंडी मे एकत्रित होने शुरू हुए तभी प्रशासन हरकत में आ गया ओर तुरंत प्रभाव से मंडी के दोनों गेटों को बंद कर दिए ताकि किसानो की भीड़ एकत्रित न हो जबकि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा ने किसान पंचायत को लेकर समाजिक दूरी ओर सेनाडाइर्जर ओर मास्क के पूरे बदोबस्त किए हुए थे परंतु प्रशासन ने किसान की बात नही मानी जिसके विरोध में भारी संख्या में किसान मंडी को जाने वाली सड़क पर आ गए ओर बीच सड़क में ही अपनी पंचायत शुरू कर दी किसान पंचायत में सभी किसानो ने कहा की सरकार के ये आदेश किसान विरोधी है ओर काफी इलाक़े बाड़ग्रस्त है ओर काफी जमीन कलर भूमि है ओर काफी जमीन चिकनी मिट्टी है काफी जमीनों का बरसाती पानी नही निकलता तब उन इलाक़ो में बिना धान के अन्य कोई फसल नही हो सकती तब किसान क्या बोएगा ओर न ही सरकार की तरफ से खेतो की सिचाई के लिए कोई ठोस योजना तैयार की गई है जिससे व्यर्थ में बहाने वाला बरसाती पानी रोक कर उस सिचाई के लिए कोई योजना तैयार की गई हो या दादूपूर नलवी नहर, एस.वाई.एल. नहर में पानी लाने की कोई ठोस योजना तैयार करके  सरकार ने किसानो के बीच रखी हो ओर डार्कजोन में उनके खेतो के लिए सिचाई की कोई भी ठोस योजना नही है इसके अलावा जिन हल्कों के लिए यह फरमान जारी किया गया है उन हल्कों में किसानो के बीच जाकर किसान से कोई सुझाव भी नही लिए गए तब एका एक यह फरमान जारी करना तर्क संगत नही है ओर ये लोकतांत्रिक तरीका नही है  इसलिए पंचायत में आए सभी किसानो ने हाथ खड़े करके सरकार के इस फरमान को मनाने से साफ मानना कर दिया

तब पंचायत में प्रदेशाध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चदूनी  ने कहा की किसानो की दुर्दशा बरदस्त नही यह सरकार किसान विरोधी है अब किसानो को अपनी फसल उगने ओर बेचने के  कड़ा आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा ओर हम सभी सरकार का फरमान न मानते हुए पहले की तरह से धान लगाएगे ओर सभी डार्कजोन 19 हल्कों के MLA को ज्ञापन दिए जाएगे इन हल्कों में बीजेपी के हर हुए उम्मीदवारों को भी ज्ञापन सोपे जाएगे ओर यदि सरकार ने धान खरीद से माना किया तब हरियाणा की सभी सड़के जम कर दी जाएगी ओर इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी

शाहबाद हल्का के विधायक श्री रामकारण काला भी किसानो के इस पंचायत के बीच पहुचे ओर कहा की मै खुद भी किसान पहले हूँ विधायक बाद, में मै सरकार का अंग होने के साथ साथ अपने हल्के के किसानो के साथ खड़ा हूँ  ओर किसानो की सभी माँगो का समर्थन करता हूँ ।