cyclonicStorm"AMPHAN"विकराल होता जा रहा हैं चक्रवाती एम्फन
.jpg)
नई दिल्ली,18 मई ।चक्रवाती तूफान एम्फन प्रत्येक घंटे में विकराल रूप लेता जा रहा हैं । अगले 12 घंटों में इसके बेहद उग्र रूप धारण करने की आशंका हैं , इस तूफान से बंगाल और ओडिशा में भारी नुकसान हो सकता हैं । इसे देखते हुए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस टीम की कुल 17 टीमें भेजी गई हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की हैं ।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान इस समय बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पूर्व में हैं । और उत्तर से उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा हैं । 20 मई की दोपहर या शाम तक इसके बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच से गुजरने का अनुमान हैं । तूफान जैसे -जैसे जमीन की तरफ बढ़ेगा ,समुद्र अशांत होने लगेगा । मौसम विभाग ने जानकारी दी हैं कि इस दौरान 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी जो कभी भी 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती हैं । इसलिए स्थानीय प्रशासन ने समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम शुरू कर दिया हैं ।
चक्रवात के कारण ओडिशा के उत्तरी हिस्सों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका जताई गई हैं । जगतसिंह पुर , केन्द्रपाड़ा,भद्रक और बालासोर जैसे इलाके ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं ।