#Lockdown4guidelines दिल्ली में शर्तों के साथ बस,टैक्सी,कैब सर्विस शुरू,जानिए क्या-क्या छूट मिली

नई दिल्ली, 18 मई । लॉकडाउन-4 के दौरान दिल्ली में शर्तों के साथ बस,ऑटो, कैब , टैक्सी को इजाजत दी गई हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रैस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कोरोना महीने 2 महीने में जाने वाला नहीं है , जब तक इस बीमारी का टीका नहीं आ जाता यह बीमारी हमारे बीच रहेगी
कोरोना वायरस के कारण लोगों से जो सप्ताह हमें मिले हैं उसमें हमें अपनी तैयारी करने का समय मिला , इसलिए हमेशा के लिए लॉकडाउन नहीं रह सकता । अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को भी संभालना है ।
मेट्रो कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, होटल सिनेमा हॉल, मॉल, जिम , स्विमिंग पूल , सैलून बार थिएटर , ऑडिटोरियम , असेंबली हॉल , स्कूल व शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे ।
कोई धार्मिक राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी
शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच सिर्फ बेहद जरूरी काम के लिए ही घर से निकलने की अनुमति होगी
बस सेवा शुरू होंगी एक बस में 20 से ज्यादा यात्री नहीं चल सकेंगे , सभी यात्रियों की बस में चढ़ने से पहले स्क्रीनिंग होगी ।
दोपहिया वाहनों पर एक और कारों में ड्राइवर के साथ 2 लोग बैठ सकेंगे ।
कंस्ट्रक्शन के काम शुरू किए जा रहे हैं, लेकिन इन कामों में सिर्फ दिल्ली में रहने वाले मजदूर ही काम कर सकेंगे । पड़ोसी राज्य से आने जाने वाले मजदूरों को अभी अनुमति नहीं है
शादी के लिए 50 मेहमानों की दावत की अनुमति होगी । अंतिम संस्कार में 20 लोगों की ही अनुमति होगी इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा ।
कंटेनमेंट जोन में किसी गतिविधि की अनुमति नहीं होगी ।
मॉस्क पहनना अनिवार्य है