#Super Cyclone Amphan पीएम मोदी ने बंगाल को तुरंत 1000 करोड़ रूपये की मदद का ऐलान किया

22 May, 2020, 5:22 pm

नई दिल्ली,22 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण से जायजा लिया । पीएम ने बंगाल को तुरंत 1000 करोड़ रूपये की मदद का ऐलान किया ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र  चक्रवात तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए  पश्चिम बंगाल में हालात का जायजा लेने के लिए  शुक्रवार को यहां पहुंचे  मोदी  10 बजकर 50 मिनट  पर  कोलकाता हवाई अड्डा पहुंचे,  जहां राज्यपाल  जगदीप धनखड़  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया  । 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात तूफान से  तकरीबन 1 लाख करोड़ रूपये के नुकसान की आशंका जाहिर की हैं । प्रभावित इलाकों में ज्यादातर पानी भर गया हैं , तूफान के कारण कई पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं । हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ समीक्षा की ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोनावायरस के कारण 3 महीने के बाद  दिल्ली के बाहर की पहली यात्रा थी । प्रधानमंत्री तूफान प्रभावित राज्य ओड़िशा का भी दौरा करेंगे ।