#Haryana Police फतेहाबाद पुलिस ने कायम की नई मिसाल ,जानिए पूरी घटना

22 May, 2020, 5:47 pm

गुरूग्राम .22 मई । कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में हरियाणा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हैं , पुलिस के कई कामों की लोगों पूरी प्रशंसा कर रहे हैं । फतेहाबाद पुलिस ने लॉकडाउन से पहले अपने घर वालों से बिछड़े हुए 14 वर्षीय  बच्चे को फतेहाबाद पुलिस ने सेल्टर होम में रखकर देखभाल करने के बाद आज गुरुग्राम से टिकिट बुक कराकर आसाम में उसके माता-पिता के पास भेज दिया हैं । 

14  साल का  राजमोहन बिछड़ गया था अपने माता-पिता से, फतेहाबाद पुलिस को पैदल चलते हुए मिला था बच्चा, जिसे शेल्टर होम में रखवाकर बच्चे का पूर्ण रूप से रखा गया था ध्यान।कोरोना के कारण देश में लागू किए गए लॉकडाउन से पहले ही राजमोहन पुत्र कर्मा निवासी कलंदी लखीपुर आसाम, उम्र 14/15 वर्ष अपने घरवालों से बिछड़ गया था और पैदल चलते-चलते फतेहाबाद पहुँच गया।

पैदल चलते हुए बच्चें राजमोहन पर फतेहबाद पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस बच्चे को शेल्टर होम में  ले गई और बच्चे को सेल्टर होम में रखा। इस दौरान पुलिस द्वारा बच्चें को खाने-पीने व रोज मर्राह में काम आने वाली सभी सामग्री उपलब्ध करवाई गई तथा बच्चे के स्वास्थ का भी विशेष ध्यान रखा गया। पुलिस द्वारा समय-समय पर बच्चे के माता-पिता व परिजनों से भी बच्चे की बातचीत कराई जाती थी।

राजमोहन पुत्र कर्मा निवासी कलंदी लखीपुर आसाम, उम्र 14/15 वर्ष ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि यह लॉकडाउन से पहले अपने घर वालों से बिछड़ गया था और पैदल चलते-चलते फतेहाबाद पहुचं गया था। वहां पर इसे पुलिस वाले अंकल व आंटी मिले। वो इसे अपने पास ले गये और इसे शेल्टर होम मे रखा। पुलिस ने इसका अच्छी तरह से ध्यान रखा और समय-समय पर इसकी इनके घर वालों से  बात भी करवाई। आज दिनाँक 22.05.2020 को यह रेल से अपने घर आसाम जा रहा है और बहुत प्रसन्न है।