#the investment promotion पीबीआईपी और सीआईजी ने पंजाब में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहमति समझौता किया सहीबद्ध

चंडीगढ़, 22 मई:राज्य में ओर निवेश को उत्साहित करने और प्रबंधन सम्बन्धी रणनीतियों को और पुखता बनाने के लिए पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमैंट प्रमोशन (पीबीआईपी) और सिंगापुर स्थित चांडलर इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस (सीआईजी) ने शुक्रवार को वीडियो काँफ्रेंसिंग के द्वारा एक सहमति समझौते पर दस्तखत किये।
यह समझौता पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल (पंजाब सरकार) और सी.आई.जी. के कार्यकारी निर्देशक वू वेई नेंग के बीच सहीबद्ध किया गया।
यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार और सी.आई.जी. के बीच यह समझौता हिस्सेदारी के लिए एक अहम मील पत्थर साबित होगा और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को सुनिश्चित करेगा।
ये समझौता पिछले महीनों के दौरान सीआईजी और पीबीआईपी की सीनियर लीडरशिप के दरमियान हुए विचार-विमर्श के द्वारा सांझे तौर पर विकसित की गई हिस्सेदारी के क्षेत्रों की रूप रेखा बनाने में सहायक होगा।
इस समझौते के तहत पीबीआईपी और सीआाईजी अनुसंधान सहायता समेत निवेशकों की पहुँच की प्रक्रियाओं को बढ़ाने, निवेश की सुविधा और रेगुलेटरी प्रवानगियां ; निवेश पंजाब के अधिकारियों के लिए प्रतिभा और कौशल विकास और पंजाब को निवेश के लिए एक आदर्श जगह के तौर पर पेश करने के क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव इनवेस्टमैंट प्रोमोशन श्रीमती विनी महाजन ने कहा कि राज्य सरकार निवेशक के पूरे निवेश चक्र के दौरान कारोबार को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण पहलकदमियां कर रही है।
पंजाब के व्यापार करने को आसान बनाने के लिए किये गये सुधार राज्य में हुए असाधारण आर्थिक विकास के लिए लाभदायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ने जी.आई.एस. आधारित मैपिंग के साथ ज़मीन की शिनाख्त करने के लिए एक ऑनलाईन लैंड बैंक भी बनाया है। उन्होंने आगे कहा कि सीआईजी के साथ सहयोगी सांझेदारी निवेशक प्रबंधन और लीड जनरेशन की सुविधा के लिए कारोबारी प्रक्रियाओं को बढ़ाने के ज़रिये राज्य में कारोबार करने को आसान बनाने के एक नये युग की शुरूआत करेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, सीईओ इनवैस्ट पंजाब रजत अग्रवाल, अतिरिक्त सीईओ पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमैंट प्रमोशन ईशा कालिया और ज्वाइंट चीफ़ ऐगजीक्यूट ऑफिसर (जेसीईओ) पीबीआईपी अवनीत कौर, सीआईजी के कार्यकारी डायरैक्टर वू वेई नेंग, सी.आई.जी. बोर्ड ऑफ डायरैकटरज़ के मैंबर डा. ज्ञानेंद्र बडग़ैयान के अलावा इनवैस्ट पंजाब और सीआईजी टीम के