#COVID-19 पिछले तीन दिनों से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं,24 घंटे में 6,767 नये मामलें

नई दिल्ली , 24 मई । देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमित के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के अनुसार 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं । एक कोरोना संक्रमित मरीज विदेश चला गया है । स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा करीब 41.28 फीसदी मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल है ।
शनिवार सुबह से जिन 147 लोगों की मौत हुई है उनमें से 60 महाराष्ट्र में 27 गुजरात में 23 दिल्ली में ,9 मध्यप्रदेश में सात राजस्थान में, पांच तमिलनाडु में पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में 4-4 , तीन उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मृत्यु आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक , उत्तराखंड और झारखंड में कोरोना के कारण हुई हैं .
अब तक संक्रमण से देश में कुल 3, 867 मरीजों की मौत हुई हैं । जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत गुजरात में मध्यप्रदेश में 281, पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में 231 मरीजों की मौत हुई हैं । कोरोनावायरस के संक्रमण से राजस्थान में 160 लोगों की मौत हुई,उत्तरप्रदेश में 155 की तमिलनाडु में 103 लोगों की मौत, आंध्रप्रदेश में 56 लोगों की जान गई हैं । कोविड-19 से तेलंगाना में 49,कर्नाटक में 42और पंजाब में मौत का आकंडा 39 पहुंच गया हैं । जम्मू-कश्मीर में 21 लोगों की,हरियाणा में 16, बिहार में 11, ओडिशा में 7 ,झारखंड और आसाम में चार-चार लोगों की मौत हुई । चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन ,उत्तराखंड में दो लोगों की मौत हुई और मेघालय में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की जान गई ।