#EID MUBARAK लोगों ने घरो पर ही मनायी ईद

लखनऊ 25 मई, EID MUBARAK ईद -उल-फितर का पर्व सोमवार को पूरी सादगी से मनाया गया । लॉकडाउन के कारण मस्जिदों में सामूहिक नमाज नही पढ़ी गयी और लोग घरों पर ही रहे । कोरोनावायरस महामारी के चलते एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के लिए नियम का पूर्णतया पालन किया गया । धर्मगुरूओं ने इस बार लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की थी ।
सुबह ईदगाह में सन्नाटा था , लोगों ने अपने -अपने घरों पर परिवार के साथ ईद मनायी ।लखनऊ के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशदी फरंगी महली ने कहा कि" हमने सभी को कहा था कि ईद की नमाज घर पर ही पढ़े और . ईद का त्यौहार घर पर ही मनाये " मस्जिदों में रहने वाले केवल चार पांच लोगों ने ही वहां नमाज पढ़ी । ईदगाह में नमाज पढ़ने वाले ने मॉस्क लगा रखा था और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियम का पूरा ध्यान रखा ।
लखनऊ स्थित ईदगाह के बाहर यातायात को लेकर प्रतिबंध लगा रखा था । इस बार का रविवार भी अलग था । ईद की पूर्वसंध्या पर जिस नजीराबाद , फतेहगंज, लाटूश रोड़ , कैसरबाग और अमीनाबाद जैसे इलाकों में पूरी चहल-पहल थी । लेकिन कोरोनावायरस के कारण इन इलाकों में रविवार को पूरा सन्नाटा था ।