भाजपा की विदेश नीति फेल , देश की सीमाएं असुरक्षित :अखिलेश यादव
.jpg)
नई दिल्ली, 25 मई । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया हैं कि बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता और विद्वेष से भरी विभाजनकारी नीतियों के कारण जहां देश में कोरोना संकट गहराया हैं और अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच गई हैं । बीजेपी की विदेश नीति की विफलताओं के कारण सीमाएं असुरक्षित हो गई हैं और पड़ोसी देशों से रिश्ते बिगड़े हैं ।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने जारी एक बयान में कहा कि सरकार की विफल विदेश नीति के कारण नेपाल से भारत के विरोध में स्वर उठने लगे हैं । स्थिति तो यहां तक पहुंच गई हैं कि नेपाल के प्रधानमंत्री नेपाली संसद में भारत विरोधी बयान दे रहे हैं । नेपाल भारतीय क्षेत्रों पर अपने अधिकार के नक्शे जारी कर रहा हैं. नेपाल हमारा सबसे विश्वासपात्र और सबसे पुराना साथी रहा हैं । बीजेपी की नीतियों से वह हमसे दूर चला गया हैं ।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि चीन हमारा पुराना प्रतिद्वंदी राष्ट हैं. नेपाल में उसके प्रभाव को रोकने में बीजेपी सरकार की विफलता देश पर भारी पड़ रही हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में प्रधानमंत्री जी ताली थाली बजवाकर और दीए जलवाकर भी कोई चमत्कार नही कर पाए हैं । उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ मुफ्त यात्रा प्रबंधन के दावों के बावजूद दलाल बेबस इंसानो को लूटने में लगे .मजबूर मजदूरों को घर न पहुंचाने के लिए तरह-तरह के बहाने गढ़े जा रहे हैं ।
उन्होने कहा कि बीजेपी की राजनीति षडयंत्रकारी नीति में बदल रही हैं । केन्द्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के विस्तार पर काबू पाने के लिए अधिक से अधिक जांच करने की आवश्यकता हैं ।