बांदा में एक बेरोजगार मजूदर ने फांसी लगाकर दी अपनी जान
.jpg)
लखनऊ 26 मई । कोरोनावायरस के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही हैं । काम न होने के कारण लोग अपनी जान तक देने लगे हैं । ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे के एक मजदूर ने बेरोजगारी से परेशान होकर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
ओरन पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक सुल्तान सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर कस्बे के कमासिन मार्ग में रहने वाले मजदूर सितार प्रजापति का शव तालाब के किनारे लगे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है । श्री सुलतान सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मजदूर के पिता रामदीन ने बताया हैं कि उनका बेटा मिस्त्री का काम किया करता था ।
लॉकडाउन के कारण पिछले 2 महीने से उसके पास कोई काम नही था । इसी बेरोजगारी से परेशान होकर उसने संभवत है यह कदम उठाया है । पुलिस का कहना हैं कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है ।