लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा : भाजपा

नई दिल्ली, 26 मई । देश में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा हैं ,भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लॉकडाउन विफल रहने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दोगुनी होने की दर तीन दिन से बेहतर होकर अब 13 दिन हो गई है । जो भारत की सफलता है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाउन लक्ष्य पूरा नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि लॉकडाउन विफल होने के बाद केन्द्र सरकार की रणनीति क्या हैं और जरूरतमंदों की मदद कैसे करेगी ।
नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी। चार लॉकडाउन हो चुके हैं- तकरीबन 60 दिन हो गए। हिन्दुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन को बंद कर रहा है। चाहे वो जापान हो, चाहे वो कोरिया हो, चाहे वो जर्मनी हो, फ्रांस हो, सबके सब देशों ने लॉकडाउन तब बंद किया, जब कोरोना वायरस की बीमारी घटनी शुरु हो गयी थी।