लॉकडाउन में एथलीट को मिले स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की छूट: अमरजीत सिंह

26 May, 2020, 9:31 pm

चंडीगढ़ 26 मई । कोरोनावायरस के कारण हमारी जीवनशैली पूरी तरह से बदल गई हैं । चेहरे पर मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिग हमारी रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं । कहते हैं कि स्वस्थ तन ,स्वस्थ मन के लिए खेल बेहद जरूरी हैं । खासकर उन खिलाडियों के लिए जो स्टेडियम में जाकर घंटों अपना पसीना बहाते हैं । ऐसे में उन पर तो मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट जाता हैं । चंडीगढ़ मास्टर्स एथलिटिक एसोसिएशन ने सरकार से मांग की हैं कि व्यक्तिगत खेलों को स्टेडियम में खेलने की छूट दी जाए । 

एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह कहते हैं कि एथलीट के लिए स्टेडियम में जाने से प्रतिबंध हटना चाहिए । व्यक्तिगत खेल प्रतियोगिताओं में किसी तरह से भी लॉकडाउन का उल्लंघन नही होता हैं । जब खिलाड़ी फील्ड पर अकेला दौड़ता हैं , इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नही टूटता हैं । लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा हैं । धीरे-धीरे रोजमर्रा की जिंदगी पटरी पर लौट रही हैं । ऐसे में खिलाड़ी भी फील्ड पर दौडना शुरू करे । चंडीगढ़ प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करे । 

चंडीगढ़ मास्टर्स एथलिटिक एसोसिएशन ने बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर दुख जताया हैं । श्री अमरजीत सिंह ने कहा कि ड्रिबलिंग में माहिर बलबीर सिंह सेंट्रल फॉरवर्ड लेफ्ट और राइट दोनों तरफ से मिलने वाले पास को टैप करके गोल में तबदील करने में माहिर थे । वह एक साथ छह-सात खिलाड़ी को छकाते हुए गोल पोस्ट तक पहुंच जाते थे । उनके खेल प्रदर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा ।