# Delhi Border दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमाएं सील करने के गृहमंत्री अनिल विज ने आदेश दिए

गुरूग्राम 28 मई । हरियाणा में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी खासकर दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना के मामलों में आए उछाल को देखते हुए दिल्ली बार्डर को पूरी तरह से सील करने के आदेश दिए हैं । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ये आदेश जारी किए हैं ।
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में करोना संक्रमण के केसों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर गई हैं । हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1400 के आसपास है । कोरोना से हरियाणा में 18 लोगों की जान गई है , जबकि 525 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं । दिल्ली से लगे गुरूग्राम में कोरोना के 68 ताजा मामले सामने आए हैं । फरीदाबाद में 18 सोनीपत में 6 नए के सामने आए हैं ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 6,387 नये मामलें सामने आए हैं । और संक्रमण से 170लोगों की मौत हुई । इसके साथ देश में कोरोना वायरस के मामलें बढ़कर 1,51,767 पर पहुंच गए तथा कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 4, 337 हो गई हैं ।