# Delhi Boarder Update दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर सील, हजारों पैदल यात्रियों ने किया हंगामा





गुरूग्राम 29 मई । हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली- गुरुग्राम बॉर्डर को सील कर दिया है । बार्डर सील करने के बाद इस रूट पर भारी जाम देखने को मिल रहा है । शुक्रवार सुबह दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों को रोक लिया गया, जिसके बाद प्रवासी मजदूरों ने धरना शुरू कर दिया ।
प्रवासी मजदूरों का कहना हैं कि कारों को बिना जांच के ही बैरिकेड क्रॉस कराया जा रहा है, जबकि प्रवासी मजदूरों को रोका जा रहा है. प्रवासी मजदूरों ने सवाल उठाए कि क्यों साइकिल से जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है ? जबकि कार वालों को बिना जांच के ही जाने दिया जा रहा है साइकिल सवार मजदूरों ने नाराज होकर सड़क बाधित कर दी ।
इस हंगामे के चलते दिल्ली -जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया , सड़क पर भारी भीड़ देखकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वापस घर भेजने की कोशिश करती नजर आई . इस घटना के करीब 1 घंटे बाद दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर को सील कर दिया गया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल लॉकडाउन के पांचवे चरण को लेकर समीक्षा करेगे ।गृह मंत्री अनिल विज ने कहा हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर अपनी राय देंगे । गृहमंत्री का कहना हैं कि हरियाणा में कोरोना दिल्ली के कारण ही बढ़ रहा हैं । मेरे पास हेल्थ और गृह मंत्रालय है और मेरी जिम्मेदारी है कि मेरे हरियाणा के लोगों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर को हमने सील किया है
हाईकोर्ट ने जिन लोगों को हनी की अनुमति दी हुई है उनको ढील दी गई है आम आदमी को नहीं