दिल्ली में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1106 मामले

नईदिल्ली,29 मई । दिल्ली में कोरोनावायरस विकराल रूप धारण करता जा रहा हैं । पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तौर 1106 मामलें सामने आ गए हैं । कोरना संक्रमितों का आकंडा 17 हजार को पार कर गया हैं । कोरोना से मरने वालों की संख्या 398 पर पहुंच गई हैं ।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17386 तक पहुंच गई हैं । ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने दी । उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 82 मरीजों की मौत हो गई हैं । दिल्ली में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही हैं .ये संख्या 7846 हो गई हैं । फिलहाल 9144 मामलें कोरोना के सक्रिय हैं ।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 13 की मौत हुई हैं जबकि69 मरने वालों की रिपोर्ट 34 दिनों से लंबित हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादाद 50 फीसदी हैं और स्थिति नियंत्रण में हैं ।