हरियाणा में पांच लाख छोटे व्यापारियों को 50 हजार का लोन

3 June, 2020, 11:23 am

चण्डीगढ़, 3 जून- हरियाणा के अनलॉक होते ही  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने हर वर्ग के लिए राहत देना शुरू कर दिया हैं । गरीब, किसान -मजदूर और उद्यमियों ले लेकर छात्रों  और अन्य युवाओं के लिए रोडमैप बनाया हैं । केन्द्र सरकार के एक साल की उपलब्धियों को बताते हुए प्रदेश के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाओं की घोषणा की ।

डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सूक्ष्म ,लघु व मध्यम उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए 2500 करोड़ रूपए के लोन का प्रबंध किया हैं । 

1.रेहड़ी-फड़ी, रिक्शा,ऑटो-रिक्शा से घर चलाने वाले लोगों को 15 हजार रूपए तक का कर्ज देगी हरियाणा सरकार 

2. 1.80 लाख रूपए तक सालाना आय वाले परिवार आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगे ।

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों को उनकी ऊपज के उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत से अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने का एक स्थायी फार्मूला लागू किया है और इसमें हर वर्ष फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि होनी निश्चित है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य में वास्तविक वृद्धि होगी और यह रामतिल के मामले में 755 रूपये प्रति क्विंटल, तिल में 370 रूपये प्रति क्विंटल, उड़द में 300 रूपये प्रति क्विंटल, कपास (लम्बा रेशा) में 275 रूपये प्रति क्विंटल, कपास (मध्यम रेशा) में 260 रूपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी बीज में 235 रूपये प्रति क्विंटल, तूर (अरहर) में 200 रूपये प्रति क्विंटल, मूंगफली में 185 रूपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन में 170 रूपये प्रति क्विंटल, बाजरे में 150 रूपये प्रति क्विंटल, रागी में 145 रूपये प्रति क्विंटल, मूंग में 146 रूपये प्रति क्विंटल, मक्का में 90 रूपये प्रति क्विंटल, ज्वार में 70 रूपये प्रति क्विंटल और धान में 53 रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि होगी।