भारतीय किसान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

3 June, 2020, 10:57 pm

 देहरादून, 3 जून  । उत्तराखंड के गोपाल उप्रेती पहले किसान बन गए हैं जिन्होंने 2.16 मीटर लंबा   धनिया उगा कर  किसान ने गिनीज बुक में बनाई  हैं ।   गोपाल उप्रेती ने  गिनीज बुक के पिछले रिकॉर्ड  1.8 मीटर  लंबे धनिया के पौधे  को  चुनौती दी थी ।

उन्होंने बताया कि  जैविक धनिए की फसल  उन्होंने  रानीखेत के  बिल्लेख रानी खेत में   बिना पॉलीहाउस के उगाई ।  अल्मोड़ा के मुख्य उद्यान अधिकारी  डीएन पांडे  तथा उत्तराखंड ऑर्गेनिक बोर्ड के  रानीखेत के इंचार्ज  डॉक्टर देवेंद्र नेगी द्वारा भी  पौधों की लंबाई रिकॉर्ड की गई  ।

उप्रेती ने बताया कि उनके फॉर्म हाउस में   सेब , आडू, खुमानी , प्लम के साथ ही  तरह-तरह की सब्जियां भी उगाई जाती है।  उन्होंने साल अप्रैल माह में  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के पिछले रिकॉर्ड को चुनौती दी थी  अल्मोड़ा के मुख्य उद्यान अधिकारी पांडे ने बताया कि  गोपाल उप्रेती ने अपनी मेहनत से यह सफलता पाई है  जो ने किसानों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी   ।

गोपाल उप्रेती की मेहनत और लगन ने किसानों के लिए एक नई प्रेरणा की परिभाषा गढ़ी हैं । जैविक खेती के उतराखंड में अपार संभावनाए हैं ।