3 दिन हो गए  सोनाली को कानून की धज्जियां उड़ाई  लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल  खट्टर ने  अभी तक गिरफ्तार नहीं किया

7 June, 2020, 7:49 pm

 हिसार 7 जून। कांग्रेस एमएलए कुलदीप बिश्नोई ने  ट्वीट में लिखा कि 3 दिन हो गए  सोनाली फोगाट को कानून की धज्जियां उड़ाए हुए ,  लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल  खट्टर ने  अभी तक गिरफ्तार करना तो दूर  एक शब्द भी  निंदा के रूप में नहीं कहा ।  टिकटॉक  स्टार और भाजपा नेत्री  सोनाली फोगाट  द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव को  थप्पड़ मारने का मामला  थमने का नाम नहीं ले रहा है

  शनिवार को जहां  कांग्रेसियों द्वारा  प्रदेश के कई जिलों में  सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  प्रदर्शन किया  वहीं अब कांग्रेस विधायक  कुलदीप बिश्नोई ने    मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर  निशाना साधा है  सीएम से सवाल पूछते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा  क्या सोनाली फोगाट को गिरफ्तार  करके, मुख्यमंत्री मनोहर लाल  कर्मचारियों का मनोबल बनाएंगे  ? 

 कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट करके सवाल किया कि क्या  मुख्यमंत्री का यही कर्तव्य है?   बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने  हिसार में मामूली तकरार के बाद  मार्केट कमेटी के सचिव   सुल्तान सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था। सोनाली फोगाट का थप्पड़ से पिटाई करने वाला वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है । दरअसल सोनाली फोगाट की किसी बात को लेकर  मार्केट कमेटी के सचिव  से बहस हो गई थी. और इस बहस के दौरान सोनाली फोगाट ने  अपना आपा खो दिया  और मार्केट कमेटी के सचिव को पहले थप्पड़ मारने की धमकी दी  और उसके बाद थप्पड़ रसीद कर दिया  इस  इस वीडियो में सचिव सुलतान सिंह सोनाली फोगाट को बार-बार रोकने की कोशिश  करता रहा दिख रहा हैं ।