दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पलटा अरविंद केजरीवाल का फैसला , दिल्ली में अब सभी मरीजों का होगा इलाज

8 June, 2020, 11:45 pm

नई दिल्ली,8 जून 2020 । दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के उस फैसले को एक दिन बाद ही पलट दिया जिसमें दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का इलाज होने की बात कही गई थी ।

कोविड-19 संक्रमण का  क्या दिल्ली में करुणा का सामुदायिक प्रसार  हो चुका है  ? इसको लेकर मंगलवार को स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी  की अहम बैठक होने वाली है।  जिसमें इस पर चर्चा  और निर्णय होना है  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अस्वस्थ होने के चलते  इस बैठक पर सस्पेंस बना हुआ था  बहरहाल अब यह तय हो गया है कि  अस्वस्थता के चलते  सीएम केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे  उनकी जगह  उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  इस बैठक में हिस्सा लेंगे ।

स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी  आपदा के समय किसी भी राज्य में  निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी अथॉरिटी होती है  दिल्ली में उपराज्यपाल इसके अध्यक्ष होते हैं ,और सीएम उपाध्यक्ष होते हैं ।  रेवेन्यू मंत्री , मुख्य सचिव  और पुलिस कमिश्नर इसके सदस्य होते हैं  मंगलवार को होने वाली मीटिंग दिल्ली के लिए बेहद महत्वपूर्ण है  इस मीटिंग में तय होगा कि क्या दिल्ली में करोना का  कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है ।  और अब आगे इसे कैसे निपटना है 

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये  जानकारी दी  उन्होंने बताया कि दिल्ली में करोना के मामले बढ़ रहे हैं ।  कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए कल एसडीएमए की बैठक होगी  बैठक में इस बात पर चर्चा होनी थी  कि अगर दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है ।  तो क्या स्ट्रेटजी होगी  इसके अलावा इस पर डाटा और एक्सपर्ट के साथ चर्चा होनी है ।

सिसोदिया ने बताया कि  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है ।  उनके गले में कफ है । उनका कल करोना का टेस्ट होना है  और कोई मीटिंग में  दिल्ली सरकार की तरफ से  मुझे अधिकृत किया गया है 

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं  पिछले कुछ समय से देश की राजधानी में रोजाना 1000 से अधिक कोरोना के मामलें आ रहे है   और आंकड़ा 27000 के पार हो गया