#Migrant Worker प्रवासी मजदूरों का अपने घरों में लौटना हुआ तेज

15 June, 2020, 2:41 pm

चंडीगढ़, 15 जून- हरियाणा सरकार द्वारा अन्य राज्यों के श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में बसों व विशेष श्रमिक ट्रेन्स द्वारा किए गए प्रबंधों की कड़ी में आज गुरूग्राम से बिलासपुर, छतीसगढ़ के लिए 100वीं विशेष श्रमिक ट्रेन  1360 श्रमिकों व 82 बच्चों के साथ भेजी गई। अकेले गुरूग्राम से विभिन्न राज्यों को भेजी गई यह 21वीं ट्रेन थी।

         एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन  की ई-दिशा वेबसाइट पर प्रवासी नागरिकों द्वारा किए गए पंजीकरण के आधार पर विशेष प्रबंध करते हुए यह ट्रेन भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन प्रवासी नागरिकों ने छत्तीसगढ़ जाने के लिए अपना पंजीकरण करवाया था, उनका आज गुरुग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में मेडिकल करवाया गया तथा जो लोग स्वस्थ पाए गए, उन्हें ही  सर्टिफिकेट देकर  इस ट्रेन में भेजा गया। जाने से पहले स्टेशन परिसर में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई और जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर नही आए, उन्हें रेल में बिठाया गया।

         उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का पूरा खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया गया और यात्रियों को इस ट्रेन की टिकट बिल्कुल नि:शुल्क दी गई। यात्रियों को सफर के दौरान फूड पैकेट व पानी की बोतलें, बच्चों को चिप्स, चॉकलेट, खिलौने व अन्य जरूरत का सामान दिया गया। 

         विशेष ट्रेन में सवार होते समय श्रमिकों को अपने गांव व घर जाने की जहां एक ओर खुशी साफ झलक रही थी, वहीं उनके चेहरों पर गुरूग्राम से जाने का मलाल भी था। काफी समय तक गुरूग्राम में रहकर आजीविका कमाने के कारण उनका इस शहर से लगाव स्वाभाविक है। यात्रियों ने जाते हुए हरियाणा सरकार का नि:शुल्क टिकट उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। जब विशेष ट्रेन गुरूग्राम रेलवे स्टेशन से चली तो ट्रेन में बैठे सभी प्रवासी नागरिकों ने हाथ हिलाकर तथा तालियां बजाकर राज्य सरकार का विशेष आभार जताया।