# we SupportIndianArmyभारत शांति चाहता हैं लेकिन उकसाने पर जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 17 जून 2020। भारत शांति चाहता है ..... लेकिन पीएम मोदी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत चीन सीमा पर मारे गए सैनिकों के बारे में कहा है, कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम है ।
इस बीच भारतीय सेना ने मारे गए अधिकारी जवानों के नाम जारी किए हैं ।
इसमें बिहार के 5 जवान शामिल हैं ।
इस हिंसक झड़प में भारत के जो सैनिक मारे गए हैं उनके नाम और रैंक इस तरह से हैं
1. कर्नल बी संतोष बाबू - हैदराबाद
2. नायक सूबेदार गुरुरम सोरेन- मयूरभंज
3. नायक सूबेदार मनदीप सिंह - पटियाला
4.नायक सूबेदार सतनाम सिंह - गुरदासपुर
5. हवलदार के पलानी -मदुरई
6. हवलदार सुनील कुमार- पटना
7. हवलदार विपुलराय- मेरठ सिटी
8. नायक दीपक कुमार- रीवा
9 सिपाही राजेश ओरांग- बीरभूम
10.सिपाही कुंदन कुमार ओझा- साहिबगंज
11. सिपाही गणेशराम -कांकेर
12. सिपाही चंद्रकांता प्रधान - कंधमाल
13.सिपाही अंकुश -हमीरपुर
14. सिपाही गुरविंदर- संगरूर
15. सिपाही गुरतेज सिंह -मानसा
16, सिपाही चंदन कुमार भोजपुर
17. सिपाही अमन कुमार- समस्तीपुर
18. सिपाही जय किशोर सिंह -वैशाली
19. सिपाही गणेश हसदा - पूर्वी सिंहभूम