2 महीने बीत जाने के बाद भी कैप्टन की कांग्रेस सरकार 4 हफ्तों में नशा खत्म नही कर पाई - तरूण चुघ

26 June, 2020, 7:36 pm

चण्डीगढ - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री तरूण चुघ ने अतंराष्ट्ीय नशा व तस्करी विरोधी दिवस पर पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा करोडो रूपये के बडे बडे विज्ञापन देने की कटू अलोचना करते हुये कहा की 42 महीने बीत जाने के बाद भी कैप्टन की कंाग्रेस सरकार 4 हफतें में नशा खत्म नही कर पाई। 

चुघ ने कहा की कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने झूठे वायदों के मुगेरीलाल के रंगीन सपने दिखा करने पवित्र श्री गुटखा साहिब को हाथ में पकड कर कसम खाई थी की पंजाब में नशा तस्करों का जड से समूल नाश करके तस्करों व नशा बेचने वालो को जड से उखाड कर फैंक देगें पर हुआ कुछ नही। उन्होनें कहा की 42 महीने बीत जाने के बाद भी शहर के घर , मोहल्लें  , कस्बों में नशा बेचने वाले पंजाब की युवा पीढी को खोखला कर रही है। 

चुघ ने कहा की कैप्टन अमरिन्दर सिंह 42 महीने सता का झूला झूलने के बाद अतंराष्टीय नशा व तस्करी विरोधी दिवस पर करोडों रूप्ये के विज्ञापन छपवा  कर पंजाब की जनता के जख्मों पर नमक छिडकने का काम कर रही है। 

चुघ ने पंजाब के राज्यपाल बी.पी. सिंह बदनौर से मांग की कैप्टन सरकार की नशा व तस्कर विरोधी नीति पर उनके 42 महीनें के उठाए गए कदमों पर श्वेत पत्र जारी करने का निर्देश दें।