हरियाणा पुलिस अपराध पर काबू पाने के लिए ड्रोन का सहारा लेगी ।

29 June, 2020, 5:32 am

चंडीगढ़, 28 जून- हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), सीआईडी, श्री अनिल कुमार राव ने आज शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला में अत्याधुनिक ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर (डीएआरसी) का उदघाटन किया।

        इस अवसर पर बोलते हुए श्री राव ने कहा कि ड्रोन के क्षेत्र में डीएआरसी को अनुसंधान और प्रशिक्षण के एक अग्रदूत के रूप में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि खुफिया संग्रह और निगरानी के लिए ड्रोन के प्रयोग और अनुसंधान में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
ड्रोन के विभिन्न उपयोगों की पुष्टि करते हुए श्री राव ने कहा कि ड्रोन का उपयोग बड़ी घटनाओं या सभाओं, कानून प्रवर्तन, सीमाओं पर आवाजाही की निगरानी के लिए सटीक हवाई फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है और इसके अतिरिक्त, किसी भी मानव रहित क्षेत्र की निगरानी के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

        उन्होंने कहा कि यह सुविधा सीआईडी में कर्मियों को मास्टर पैंतरेबाजी/युद्धाभ्यास ड्रोन, एंटी ड्रोन रणनीति और क्षेत्र में आगे अनुसंधान में सहयोग करने के लिए एक प्रशिक्षण सुविधा होगी। श्री राव ने कहा कि डीएआरसी ड्रोन सिम्युलेटर मशीन से भी लैस है। उन्होंने कहा कि ड्रोन दो दशक से अधिक समय से हैं और व्यक्तियों, वाणिज्यिक संस्थाओं और सरकारों को पता चला है कि ड्रोन का विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।

        पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री सौरभ सिंह ने कहा कि वर्तमान में ड्रोन प्रौद्योगिकी का भविष्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के ड्रोन या स्मार्ट ड्रोन इन-बिल्ट सेफगार्ड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एकीकृत हैं जो क्षेत्र का मानचित्र बनाते हैं, वस्तुओं को ट्रैक करते हैं और विश्लेषणात्मक प्रतिक्रिया प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग इस प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से पुलिस को विशिष्ट समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डीएआरसी की देखरेख पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) श्री पंकज नैन करेंगे।
इस आयोजन में वर्ष 2010 के एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीतने वाले ऐस इंडियन डबल ट्रैप शूटर श्री रोंजन सोढ़ी भी उपस्थित थे। श्री रोंजन सोढ़ी को अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया है। इस अवसर पर ट्रैप शूटिंग और ड्रोन युद्धाभ्यास की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

        इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) श्री सौरभ सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यमंत्री उड़दस्ता) श्री राजेन्द्र कुमार, डीआईजी (सुरक्षा) श्री मनीष चौधरी, पुलिस अधीक्षक(सुरक्षा) श्री पंकज नैन और श्री हामिद अख्तर, पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेंस) श्री राजेश कालिया और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।