मुख्यमंत्री की स्थानीय निकायों को विकास हेतु राशि मंजूर

30 June, 2020, 9:44 pm

चंडीगढ़  30 जून । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के शहरों और कस्बों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने देगे   आपने वादे के अनुसार मंगलवार को फरीदाबाद और पानीपत नगर निगम पिहोवा और फारूक नगर नगर पालिकाओं में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 11 करोड रुपए की राशि मंजूर की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि इस राशि में से नगर निगम फरीदाबाद को लगभग 4 करोड रुपए और पानीपत को 29  लाख  तथा नगरपालिका फरुखनगर गुरुग्राम को 4.58 करोड रुपए और पेहवा को 1.72 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है नगर निगम फरीदाबाद को आवंटित राशि से भारत कॉलोनी के विभिन्न गलियों के निर्माण और अग्रवाल स्कूल के मंगला रोड के मोड़ से केडी स्कूल तक सीवर लाइन बिछाने नगर निगम पानीपत को आवंटित राशि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क तथा साईं बाबा चौक के निकट पाक के जीर्णोद्धार नगरपालिका फर्रूखनगर में सड़को के निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों पर खर्च होगी।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नगरपालिका खरखौदा को मटिंडु रोड पर स्टेडियम के निर्माण के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की पांच कनाल दो मरला जमीन खरीदने के लिए 29.97 लाख रुपये की राशि आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है। विभाग द्वारा यह भूमि नगरपालिका को स्थानांतरित करने की अनुमति पहले ही प्रदान की जा चुकी है