ठाकुर श्री बॉकेबिहारी जी महाराज श्री धाम वृंदावन के पट 31 जुलाई तक बंद रहेगे

वृंदावन, 30 जून। वृंदावन धाम में ठाकुर श्री बॉकेबिहारी जी महाराज के पट 31 जुलाई तक बंद रहेगे । कोरोनावायरस के चलते ये निर्णय लिया गया हैं । मंदिर की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया हैं कि ठाकुर जी की नित्यानी भोग राग सेवा पूजा का क्रम पहले ही की तरह चलता रहेगा । मंदिर में सेवायत गोस्वामीजन और कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी का प्रवेश नही होगा ।
दूसरी तरफ Unlock 2 Guidelines जारी कर दी गई हैं । सरकार ने अनलॉक -1 के बाद सोमवार रात को अनलाक -2 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं । इसमें कहा गया हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थान,स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे । नई गाइडलाइंस में कहा गया हैं कि स्कूल,कॉलेज और कोचिंग संस्थान सब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे । जैसा कि आपको मालूम हैं कि देशभर में सभी स्कूल,कॉलेज और कोचिंग संस्थान ,इंस्टीटयूशन कॉलेज कोरोनावायरस महामारी की वजह से मार्च के महीने से ही बंद हैं ।
अनलॉक -1 की गाइडलाइस में सरकार ने कहा था कि स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के बारे में निर्णय जुलाई में स्थिति को ध्यान में रखकर लिया जाएगा ।