# AMAZON "स्टैंड फॉर हैंड मेड" पहल से कारीगर बुनकर महिला उद्यमी छूट का लाभ उठा सकेंगे: अमेज़न

नई दिल्ली, 2 जुलाई । अमेजन इंडिया ने कलाकारों महिला उद्यमियों और बुनकरों की मदद के लिए एक नई पहल "स्टैंड फॉर हैंड मेड "की योजना शुरू की है इस पहल के तहत ऐमजॉन कारीगर प्रोग्राम से आठ लाख से अधिक कलाकार और बुनकर तथा ऐमजॉन सहेली प्रोग्राम से 2.8 लाख से अधिक महिला उद्यमी 10 सप्ताह के लिए शुल्क में शत-प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकेंगे
यह छूट दोनों प्रोग्रामों में शामिल होने वाले नए विक्रेताओं के लिए भी उपलब्ध होगी अमेजॉन इंडिया के सेलर सर्विस इज उपाध्यक्ष गोपाल पिल्लई ने कहा कारीगर बुनकर समुदायों तथा महिला उद्यमियों पर कोविड-19 का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है इसलिए अमेजॉन इंडिया ने भारतीय कार्यकारी को समृद्ध धरोहर को प्रोत्साहित कर उनके कारोबार में फिर से सुधार लाने के लिए यह पहल शुरू की है हमारा स्टैंड फॉर हैंड मेड अभियान इस दिशा में एक प्रयास है इस पहल से जहां एक और इन उत्पादों के लिए ऑनलाइन मांग बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर महामारी के चलते उनके व्यवसाय पर पड़े बुरे आर्थिक प्रभाव को कम करने में भी मदद मिलेगी