टीवी शो अब ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो गए : हिलेरी स्वांक

16 August, 2018, 11:46 am

लॉस एंजेलिस| अभिनेत्री हिलेरी स्वांक का कहना है कि अमेरिका में अब छोटे पर्दे के शो की सामग्रियां ज्यादा जोखिम भरी और एक्सपेरिमेंटल होने लगी हैं। स्वांक ने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि आजकल टेलीविजन, फिल्मों की तुलना में कहीं ज्यादा जोखिम लेने लगा है।

स्वांक छोटे पर्दे पर 'ग्रोइंग पेन्स', 'बेवर्ली हिल्स, 90210', 'मैरी एंड मार्था' और 'ट्रस्ट' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।