स्त्री अकाली दल दिल्ली में 20-21 जुलाई को लगायेगा नीम के पौधे

18 July, 2020, 10:22 pm

नई दिल्ली 18 जुलाईः स्त्री अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्षा बीबी जागीर कौर द्वारा शुरु की गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में स्त्री अकाली दल की महिलाओं द्वारा 20 और 21 जुलाई को समुची दिल्ली में नीम के पेड़ लगाये जायेंगे।
स्त्री अकाली दल दिल्ली स्टेट की अध्यक्षा एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की वरिश्ठ उपाध्यक्षा बीबी रणजीत कौर द्वारा प्रैस कानफरेंस कर जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय अध्यक्षा बीबी जागीर कौर द्वारा पर्यावरण बचाने हेतु शुरु की गई मुहिम में दिल्ली की टीम भी अपनी पूरी हिस्सेदारी देगी और हर महिला अपने अपने एरिया के स्कूल, पार्क आदि में जाकर कम से कम 5-5 नीम के पेड़ लगायेगी। उन्होंने कहा इससे एक ओर जहां बढ़ते प्रदूशण के चलते दूषित हुए वातावरण को शुध करने में मदद मिलेगी वहीं कोरोना काल में मृत्यु दर में अत्याधिक हुई वृधि के कारण हजारों लाखांे पेड़ों की लकड़ी का इस्तेमाल होने से हुई कमी को भी नए पेड़ लगाकर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा स्त्री अकाली दल की वर्कर केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि हर वर्कर अपने लगाये हुए पेड़ों की देखभाल भी करेंगी जिससे वह जल्दी से जल्दी बड़े होकर विशाल पेड़ का रुप धारण कर सकें।
इस मौके पर सुरबीर कौर, दलबीर कौर, बलजीत कौर, गुडडी साहनी, भुपिन्दर कौर, मंजीत कौर, अमृता कौर, चरनजीत कौर आदि ने भी भाग लिया। सभी वर्करों द्वारा बीबी रणजीत कौर को स्त्री अकाली दल की राष्ट्रीय सलाहकार कमेटी सदस्य चुने जाने पर सिरोपा देकर स्वागत भी किया गया।