बागवानी में हरियाणावी युवाओं को रोजगार मिलेगा : जे.पी.दलाल

18 July, 2020, 10:29 pm

चंडीगढ़, 18 जुलाई- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं के लिए ऐसे कोर्स शुरू करें जिससे वे सीखकर बागवानी के क्षेत्र में देश ही नही बल्कि विदेशों में भी रोजगार के अवसर हासिल कर सके। उन्होंने आईलट्स की भी व्यवस्था प्रशिक्षण संस्थानों में करने के लिए कहा।

         कृषि मंत्री आज करनाल जिला के गांव उचानी में स्थित बागवानी के प्रशिक्षण संस्थान में करीब 14 लाख 50 हजार रूपये की लागत से बने सम्मेलन सभागार का उद्घाटन करने के उपरांत बागवानी विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंत्री ने मधुमक्खी विशेषज्ञ डॉ. बिल्लू यादव द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी किया।

         इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने बागवानी विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की और उन्हें निर्देश दिए कि इन योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो, ज्यादा से ज्यादा किसानों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा मिले। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कृषि विभाग की तर्ज पर बागवानी विभाग के विशेषज्ञ भी रेडियो पर वार्तालाप करें और बागवानी से जुड़े किसानों की समस्याओं का समाधान करें ताकि किसान समृद्ध हो तथा देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।

         कृषि मंत्री ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि 20 से 25 वर्षो के बाद दूसरे देशों से आए हुए टिड्डी दल द्वारा हमला किया गया है, लेकिन भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा इस स्थिति पर नियंत्रण के लिए काफी कारगर कदम उठाए जा रहे है। हरियाणा में टिड्डी दल के द्वारा ज्यादा नुकसान नहीं किया गया है लेकिन फिर भी किसानों को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में दवाई तथा अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए है ताकि किसान को नुकसान से बचाया जा सके।

         मंत्री ने कहा कि किसानों को फसल विविधिकरण अपनाना चाहिए। इससे किसानों की आमदनी दोगुना बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि धान की बिजाई पर सरकार द्वारा प्रतिबंध नहीं लगाया गया है बल्कि पानी को बचाने के लिए धान की जगह किसानों को मक्का, बाजरा, तलहन, दलहन व कपास की खेती करने की सलाह दी जा रही है। इन फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को खाद व बीज की सुविधा के अलावा नकद प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

         इस अवसर पर कृषि मंत्री को विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया गया कि उद्यान प्रशिक्षण संस्थान उचानी में किसानों को बागवानी की नवीनत्तम तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाता है।