# SAD अपने ही साथियों को जागो पार्टी में शामिल करवा कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जी.के: बब्बर

22 July, 2020, 8:38 pm

नई दिल्ली, 22 जुलाई 2020 जागो पार्टी के मुखिया मनजीत सिंह जी.के अपने कार्यकर्ताओं को अपने दल में शामिल कर रहे हैं । ये महज दिखावा हैं ऐसा करके जीके लोगों को गुमराह कर रहे हैं । ये कहना हैं शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता सुखविंदर सिंह बब्बर का  । 
मीडिया को जारी एक बयान में श्री  बब्बर ने कहा है कि  जी.के मीडिया में लगातार  संदेश दिये जा रहे थे कि अकाली दल के बड़े नेता जागो पार्टी में शामिल हो रहे हैं जबकि वास्तविकता  यह है कि जो नेता दिन रात जी.के के साथ रहते हैं ,उनको  ही जागो पार्टी में शामिल होने के ऐलान किये जा रहे हैं। मसलन   जसवंत सिंह बिट्टू जी.के के नजदीकी हैं  ।  पहले से  ही रोज़ जी.के के साथ साईकल चलाते हैं और आज साइकिल से उतार कर जी.के के दल में शामिल होने के दावे किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सच ये   है कि बिट्टू ने 2017 में अकाली दल की टिकट पर चुनाव जरूर लड़ा था पर चुनावों के बाद कभी भी एक बार पार्टी के ऑफिस  में नहीं आये। वह हमेशा जी.के के साथी रहे हैं।
बब्बर ने आगे कहा  कि इसी तरीके से तरविंदर कौर खालसा के जागो पार्टी में शामिल होने के दावे जी.के द्वारा किए जा रहे हैं  जबकि तस्वीर का दूसरा पहलू  यह है कि वह पहले ही जी.के के पक्के साथी हैं। उन्होंने कहा कि जी.के द्वारा मीडिया सहित आम लोगों को गुमराह करने के लिए इस तरीके के संदेश इसलिए दिये जा रहे हैं कि ताकि दिल्ली में जागो पार्टी का  प्रभाव दिखाया  जा सके कि उनकी पार्टी में बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।
बब्बर ने कहा कि दिल्ली कमेटी द्वारा मानवता के लिए की गई सेवा से आज विश्व भर में सिखों की तारीफ हो रही है पर विपक्षी पार्टियों से बर्दाशत नहीं हो रहा इसलिए उनके द्वारा संगत को गुमराह करने के ऐसे तुच्छ प्रयास किये जा रहे हैं जिसका कोई लाभ नहीं होने वाला क्योंकि उनकी तुच्छ चालें पहले ही जग ज़ाहिर हो चुकी हैं।