नौकरी तलाश रहे नौजवानों के लिए पंजाब में वैबीनायर करवाया गया

24 July, 2020, 8:49 pm

चंडीगढ़, 24 जुलाई:पंजाब सरकार की तरफ से आज पंजाब के नौजवानों के लिए कोविड -19 के बाद नौकरियों के लिए चुनौतियां और संभावनाएं ’ विषय पर अपनी किस्म का पहला राज्य स्तरीय वैबीनार करवाया गया। राज्य सरकार की तरफ से करवाए गए इस वैबीनार का उद्देश्य नौजवानों में रोजग़ार, उभर रहे क्षेत्रों और रोजग़ार के मौकों के बदलते दौर संबंधी जागरूकता पैदा करना है जिससे वह उद्योग की ज़रूरतों के मुताबिक अपने आप को तैयार कर सकें और रोजग़ार हासिल कर सकें। वैबिनार को भरपूर समर्थन मिला और 20 हज़ार से अधिक नौजवानों ने इस वैबीनार में सम्मिलन किया। वैबीनार के दौरान माइक्रोसॉफ्ट, ऐनसिस, वॉलमार्ट, पैप्सिको, डेल, ऐमाज़ॉन और बी एंड डब्ल्लयूएसएससी जैसी कंपनियों के प्रसिद्ध माहिरों द्वारा अपने विचार पेश किये गए। माईक्रोसॉफ्ट ने वैबिनार के लिए एक यू-ट्यूब चैनल बना कर वैबिनार के लिए तकनीकी सहायता और प्लेटफार्म प्रदान किया।

पंजाब के रोजग़ार सृजन मंत्री श्री चरनजीत सिंह चन्नी भी इस वैबीनार में शामिल हुए और अपने तजुर्बे सांझे करते हुये कहा कि रोजग़ार सृजन विभाग ने राज्य के नौजवानों को कॅरियर कौंसलिंग प्रदान करने के लिए एक विलक्षण पहल की है जिससे उनको कोविड-19 के बाद रोजग़ार क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों संबंधी जागरूक और मार्गदर्शन किया जा सके। मंत्री ने कहा कि रोजग़ार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग कोरोना महामारी के कारण पेश चुनौतियों के बावजूद राज्य के नौजवानों को नौकरियों के अच्छे अवसर प्रदान करने के लिए सख्त यत्न कर रहा है। रोजग़ार सृजन मंत्री ने विभिन्न विषयों पर नियमित तौर पर ऐसे और वैबिनार लगाने का ऐलान भी किया है जिससे नौजवानों को राष्ट्रीय और अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर रोजग़ार के मौके मुहैया करवाए जा सकें।

इससे पहले वैबिनार का पहला सैशन ‘डीमिस्टरीफायंग ‘द न्यू नॉर्मल- चैलेंजेस एंड औपरच्यूनिटिज़’ विषय पर आयोजित किया गया जिसमें माहिरों श्री मनीष प्रकाश, कार्यकारी डायरैक्टर (ऐंटरप्राईज़ पब्लिक सैक्टर) - माइक्रोसॉफ्ट और क्षेत्र उप- प्रधान (भारत और दक्षिण एशिया प्रशांत)-एएनएसवाईएस श्री रफ़ीख सोमानी की तरफ से विषय पर अपने विचार पेश किये गए। माईक्रोसॉफ्ट एशिया के प्रमुख श्री मनीष प्रकाश ने कहा कि कोविड -19 के बाद मुख्य तौर पर 10 सैक्टरों जैसे ऑनलाईन शिक्षा, ई-कॉमर्स, फार्मा, आई.टी, एफएमसीजी, परचून, ऊर्जा और एग्रो सैक्टर में नौकरियों के बहुत से मौके पैदा होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट भविष्य में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उनके द्वारा शुरू किये गए विभिन्न कोर्सों में पंजाब सरकार को हर संभव सहायता देगा। पहले सैशन के दूसरे पैनलिस्ट श्री रफीक सोमानी क्षेत्र उप-प्रधान (भारत और दक्षिणी एशिया प्रशांत) - एएनएसवाईएस (ऐनसिस) ने कहा कि नौजवानों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि भविष्य में उनको अच्छे मौके मिलेंगे। ज़रूरत है कि नौजवान अपने आप को विभिन्न सैक्टरों में कुशल बनाएं।

वैबिनार का दूसरा सैशन ‘नौकरियों के मौके हासिल करने के लिए बदलते समय के अनुसार स्वयं को ढालना’ विषय पर हुआ जिसमें पैनलिस्टों श्रीमती लिया कुरियन, डायरैक्टर सॉफ्टवेयर इंजीनियर डेल, श्री पी.पी. सुनील आचार्य, इंडिया हैड ऐजूकेशन - ऐमाजॉन, श्रीमती मोनिका बहल, सीईओ - बी एंड डब्ल्यू.एस.एस.सी, श्री मृत्युंजय प्रताप, एसोसिएट डायरैक्टर सेल्ज - पैप्सिको, श्री आनन्द विजय झा, चीफ़ पब्लिक पॉलिसी अफ़सर - वॉलमार्ट इंडिया ने राज्य के नौजवानों के साथ बहुमूल्य जानकारी साझी की। 

रोजग़ार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के सचिव श्री राहुल तिवाड़ी ने पैनलिस्टों और इस वैबीनार में हिस्सा लेने वालों का स्वागत करते हुये कहा कि विभाग सोशल मीडिया और अन्य विभिन्न प्लेटफार्मों के द्वारा राज्य स्तरीय जागरूकता मुहिम की शुरूआत करेगा जिससे नौजवानों को नौकरियों और स्व: रोजग़ार के मौके मुहैया करवाए जा सकें।

रोजग़ार सृजन विभाग के डायरैक्टर श्री हरप्रीत सिंह सूदन ने पैनलिस्टों का धन्यवाद किया और उनसे अपील की कि वह पंजाब के नौजवानों को नौकरियों और कौशल विकास के मौके प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार की पहलकदमियों में सरकार का साथ दें।

कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा के सलाहकार डा. सन्दीप कौड़ा ने पहले सैशन का संचालन किया। उन्होंने वैश्विक उद्योग के नेताओं से अपील की कि वह पंजाब के नौजवानों के लिए रोजग़ार के अच्छे मौके प्रदान करने और स्टार्ट-अपज़ के लिए उपयुक्त माहौल सृजन करने के लिए सरकार की पहलकदमियों का समर्थन करें।

डिप्टी सीईओ श्री नवदीप सिंह ने दूसरे सैशन का संचालन किया और नेताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने वैश्विक नेताओं को आने वाले महीनों में नौजवानों को नौकरियाँ प्रदान करने के लिए राज्य में चलाईं जाने वाली मुहिमों में शामिल होने का न्योता भी दिया। 

-----------