केन्द्र सरकार ऑनलाइन बिजनेस को अनुमति देने के निर्णय की समीक्षा करे : डब्ल्यूएचए ( WHA) अध्यक्ष प्रवीण आनंद

24 July, 2020, 10:13 pm

नई दिल्ली, 24 जुलाई 2020। कोरोना महामारी के कारण  लॉकडाउन ने समाज के सभी वर्गो पर असर डाला हैं । छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी के लिए तो ये ऑफत बनकर आया हैं । एक तरफ दुकानों से ग्राहक नदारद हैं । दूसरी तरफ बड़ी कंपनियों के द्वारा ऑनलाइन बिजनेस ने व्यापारी की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी हैं । 

होलसेल हौजरी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार आनंद ने केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाइन बिजनेस को अनुमति देने के निर्णय पर दोबारा से समीक्षा करने की मांग करते हुए कहा हैं कि इस फैसले से छोटे और मध्यम वर्ग के लिए रोजी -रोटी का संकट खडा हो जाएगा । केन्द्र सरकार के इस फैसले से व्यापारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं । व्यापारी को ये समझ नही आ रहा है कि आखिरकार सरकार की इस फैसले को लागू करने के पीछे क्या मजबूरी हैं ?

 मीडिया को जारी एक बयान में श्री प्रवीण आनंद ने  कहा हैं कि दिल्ली के व्यापारियों ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया हैं । समय -समय पर केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया हैं । व्यापारी  लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में रहकर ही कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा हैं । श्री आनंद ने कहा कि भविष्य में भी व्यापारी लॉकडाउन के नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करेगा ।