शराब कांड के आरोपियों के साथ-साथ साजिशकर्ताओं पर भी कत्ल का पर्चा दर्ज हो- सुनील जाखड़

6 August, 2020, 10:33 pm

चंडीगढ़ 6 अगस्तपंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करके उनको कहा कि शराब कांड के आरोपियों के साथ-साथ इस मानवता विरोधी कुकृत्य में शामिल साजिशकर्ताओं , फाइनेंसरो, सरपरस्तों व अपनी ड्यूटी में कोताही करने वाले सभी लोगों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाए।
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार की सबसे बड़ी प्राप्ति यही रही थी कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश में पिछले 10 साल से चल रहा जंगलराज खत्म होकर कानून का राज स्थापित हुआ था, पर शराब कांड के कारण सरकार की छवि प्रभावित हुई है। पर जिस तरह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि इस कारण हुई मौतों को कत्ल माना जाएगा व सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई होगी, इससे लोगों के मनों में सरकार के प्रति विश्वास और पक्का हुआ है और लोगों में सरकार के इस निर्णय से तसल्ली हुई है । उन्होंने कहा कि लोगों के इस विश्वास को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि इस केस की जांच का कार्य तेजी से हो व आरोपियों को के साथ-साथ इस साजिश में शामिल लोगों, फाइनेंसरों, सरपरस्तों  को भी बेनकाब किया जाए व उनके खिलाफ भी कत्ल की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस कांड की सरपरस्ती में जो कोई भी शामिल होगा चाहे वह कोई राजनेता हों अथवा कोई अधिकारी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री जाखड़ ने कहा कि इस धंधे की जड़े 10- 15 साल गहरी है व इसमें शामिल लोगों को बेनकाब करना बहुत आवश्यक है।
 श्री जाखड़ ने मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे संबंधित विभागीय अधिकारियों की अवहेलना भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना के दोषियों की अगर कोई अधिकारी सरपरस्ती कर रहा था या किसी अधिकारी ने ऐसे गलत कार्य को रोकने के लिए योग्य कार्रवाई नहीं करके अपने दायत्वों की पूर्ति नहीं की है तो ऐसे दोनों प्रकार के लोग भी दोषी हैं व इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ बदली बदली अथवा मुअत्तली ही काफी नहीं है बल्कि उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करके इनको भी सख्त सजा दी जाए ताकि पुणः कोई अपने फर्जों के प्रति कोताही न करें।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार इस अपराध में शामिल लोगों को सजा देने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है व मुख्यमंत्री पीड़ितों को फौरन न्याय दिलाया जाना यकीनी बनाएंगे व दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।