# Swach Bharat Mission मोदी का गंदगी भारत छोड़ो अभियान चलाने का आह्वान 

8 August, 2020, 11:06 pm

नई दिल्ली, 8 अगस्त ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोना महामारी से लड़ने में साफ सफाई के महत्व पर बल देते हुए देशभर में आगामी 1 सप्ताह तक "गंदगी भारत छोड़ो" अभियान चलाने का आह्वान किया है । प्रधानमंत्री ने दिल्ली में राजघाट के समीप शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण करने के बाद कहां की कोरोना महामारी से लड़ने में साफ सफाई की प्रवृत्ति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

कोरोना  के खिलाफ लड़ाई में देश को मिली सफलता में स्वच्छ भारत अभियान का बड़ा योगदान रहा है ।  प्रधानमंत्री ने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा आज से 15 अगस्त तक देश में 1 सप्ताह लंबा अभियान चलाएं । स्वराज  के सम्मान का सप्ताह यानी गंदगी भारत छोड़ो सप्ताह प्रधानमंत्री ने देश के हर जिले के जिम्मेदार अफसरों से आग्रह किया है इस सप्ताह में अपने-अपने जिलों के सभी गांव में सामुदायिक शौचालय बनाने और उनकी मरम्मत का अभियान चलाएं जहां दूसरे राज्यों से श्रमिक रह रहे हैं उन जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक शौचालय बनाने का काम होना चाहिए।

श्री मोदी ने कहा कि इसी तरह गंदगी से कंपोस्ट बनाने का काम होना चाहिए , सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति हो इसके लिए हमें मिलकर आगे बढ़ना है कोरोना  के खिलाफ जंग में साफ सफाई के महत्व का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश के बच्चे बच्चे में व्यक्तिगत और सामाजिक साफ-सफाई को लेकर जो चेतना पैदा हुई है उसका लाभ कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भी हमें मिला है आप जरा कल्पना कीजिए अगर कोरोना जैसी महामारी 2014 से पहले आती तो क्या स्थिति होती ? शौचालय के अभाव में क्या हम संक्रमण की गति को कम कर पाते क्या लॉकडाउन के कारण शौचालयों की कमी से हमारी स्थिति नही बिगड़ती