From guns to missiles रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर लगेगा प्रतिबंध

नई दिल्ली, 9 अगस्त । देश में रक्षा उत्पादन के मामले में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और सेना की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के मकसद से रक्षा मंत्रालय 101 से ज्यादा वस्तुओं पर एंबार्गो यानी आयात पर प्रतिबंध लगाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इन वस्तुओं की सूची रक्षा मंत्रालय ने सभी संबंधित पक्षों से लंबे विचार विमर्श करने के बाद तैयार की है इसमें निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग भी शामिल हैं ताकि वर्तमान और भविष्य में युद्ध उपकरणों को तैयार करने की क्षमता का आंकलन किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि चर्चा के बाद जो 101 वस्तुओं की सूची तैयार की गई है जिसमें सिर्फ आम चीजें ही शामिल नहीं है कुछ उच्च तकनीक वाले हथियार भी हैं जैसे असॉल्ट राइफल, आर्टिलरी गन, एलसीएच एस और ट्रॉसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं । जो देश की रक्षा सेवा की जरूरतों को पूरा करती हैं
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले 6-7 साल के लिए घरेलू रक्षा उद्योग को चार लाख करो़ड रुपए के कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा । इसके अलावा मौजूदा वित्त वर्ष 2020-2024 में घरेलू रक्षा उद्योग के लिए 52 हजार करोड़ के अलग बजट की घोषणा की है उन्होंने कहा कि इन वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध तुरंत लगाने की बजाय धीरे धीरे 2020 से 2024 के बीच लागू करने की योजना है
उन्होंने बताया कि इनमें से लगभग 1,30,000 करोड़ रूपए का बजट सेना और वायु सेना के लिए होगा , वही नौसेना के लिए 1,40,000 करोड़ रूपए का बजट रखा गया हैं । रक्षा मंत्री ने कहा कि निगेटिव इंपोर्ट लिस्ट के अनुसार सभी उपकरणों का उत्पादन समय- सीमा के अंदर पूरा किया जाएगा इसके लिए रक्षा सेवाओं और उद्योग के बीच एक सामान्य तंत्र विकसित किया जाएगा उन्होंने आगे भी सभी संबंधित पक्षों से परामर्श कर ऐसे अन्य वस्तुओं को चयनित कर उनके आयात पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है